CG NEWS: रायगढ़ शहर के स्टेडियम में सुशासन तिहार के तीसरे चरण का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी और सेवाएं हितग्राहियों को प्रदान की गईं। भीषण गर्मी और प्रचार-प्रसार की कमी के बावजूद प्रशासनिक प्रयासों से कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत 4 राशन कार्ड हितग्राहियों को कार्ड प्रदान कर की गई। इस अवसर पर रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं सभापति डिग्री लाल साहू, एमआईसी सदस्य और पार्षदगण भी कार्यक्रम में मौजूद थे। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजन की समस्याओं का समाधान किया गया। दूसरे चरण में प्राप्त 278 आवेदनों में से 267 का निराकरण किया गया, जो प्रशासन की तत्परता को दर्शाता है। खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी दी, वहीं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा युवाओं को प्लेसमेंट और प्रशिक्षण से संबंधित योजनाओं से अवगत कराया गया। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा योजना, चिरायु योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना, बाल हृदय योजना और 108 संजीवनी जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी। इस दौरान 71 वर्षीय सत्यभामा सोनवानी, निवासी बोईरदादर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से वॉकर प्रदान कर मदद की गई। क्षेत्रीय पार्षद पंकज कंकरवाल ने सुशासन तिहार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की महत्वाकांक्षी पहल बताया और कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है और आमजन में प्रसन्नता का माहौल है। कार्यक्रम में हर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लेकर शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का प्रयास किया। कार्यक्रम समापन की घोषणा और आभार प्रदर्शन नगर निगम राजस्व अधिकारी नीतू अग्रवाल ने किया।