खानपान में विशेष ध्यान देकर जिले को रोग मुक्त बनाने में सहयोग करें – नारायण मरकाम
नारायणपुर। CG NEWS: सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन पत्रों के मांग एवं शिकायतो का 31 मई 2025 तक समाधान शिविर आयोजित कर प्राप्त आवेदनो का समाधान किया जाएगा, जिसके परिपालन में जिले के हर पंचायत में शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत् 19 मई को हलामीमुंजमेटा में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत बावड़ी, करमरी, कापसी, हलामीमुंजमेटा, फरसगांव, आमगांव और नाउमुंजमेटा के ग्रामीणजन समाधान शिविर में शामिल होकर अपने अपने समस्याओं का निराकरण कराया।
नारायण मरकाम द्वारा समाधान शिविर में विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टॉलो का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए। मरकाम ने समाज कल्याण विभाग के स्टॉल का अवलोकन करते हुए दिव्यांगजनों को सामग्री वितरण का जानकारी लेते हुए सहायक उपकरणों को वितरण कराने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को दिये।
जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाधान शिविर में किसी भी प्रकार की समस्या या मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आपके गांव में सरकार पहुंची है सड़क, पुल पुलिया, बिजली, पानी स्वास्थ्य संबंधी कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आवेदन कर निराकरण किया जा सकता है। उन्होंने अपने जीवन यापन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो समाधान शिविर में आकर समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य के जीवन का नाश करती है, इसलिए नशा से हमेशा दूर रहकर अपने जीवन को सुखमय बनाने की अपील करते हुए उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि जल और जंगल को बचाएं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि हम ही हैं जो जंगल को नष्ट करते हैं, जिसके कारण आने वाले समय में अनेक समस्याओं का सामना करने पड़ेगा। इसलिए अभी से सजग जाइए और खानपान आदि में परिवर्तन लाए, जिससे कई बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत में समाधान या शिकायत कर सकते हैं, जो हमारी पहली सरकार होती है। उन्होंने समाधान शिविर में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने अपने विभाग की योजना का प्रचार प्रसार का कार्य करें, जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल सके। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को मिलकर जिले की विकास में सहयोग करने की आव्हान किया। उन्होंने छोटेडोंगर में स्वास्थ्य सड़क, पुल पुलिया, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने जिला प्रशासन को अवगत कराया। क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार के माध्यम से प्रदेश के आमजनता को सुविधा पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मोर दुआर साय सरकार को चरितार्थ करते हुए गांव गांव में समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने सड़क, बिजली, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, महतारी वंदन, बांध बनाने, हैण्डपंप खनन करने के आवेदनों को शीघ्र निराकरण कराने संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं को गांव के जनताओं तक पहुंचाने के लिए सुशासन समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा समाधान शिविर को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, राशन कार्ड सहित सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए उपस्थित ग्रामीणों से अपील किया गया है। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सभी पेंशनधारी अपना खाता बैंक में खुलवाना सुनिश्चित करें ताकि पेंशन की राशि खाता में समय पर जमा हो सके, उसके लिए आधार कार्ड, अपने खाता के साथ लिंक करवाने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उसके लिए उन्होंने मैदानी अधिकारी कर्मचारियों से ग्रामीणों का आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करने की अपील की।
समाधान शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं अनप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। समाधान शिविर में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, पशु पोषण आहार किट, केसीसी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान किताब, अधिकार अभिलेख, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राशन कार्ड वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा मरकाबेड़ा के लक्ष्मण को व्हीलचेयर दिया गया।
समाधान शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, बावड़ी, करमरी, कापसी, हलामीमुंजमेटा, फरसगांव, आमगांव और नाउमुंजमेटा के सरपंचगण, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।