CG NEWS: सुशासन तिहार अंतर्गत रायगढ़ जिले के केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार के धौराभांठा में 19 मई सोमवार को जांजगीर,टिहलीरामपुर,लिबरा,झिंका बहाल,टाँगरघाट,झरना,धौराभांठा,आमगांव,केशरचूंवा ग्राम पंचायत के जनसामान्य की मांग, समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में 9 ग्राम पंचायत के बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर प्रथम चरण में 2181 दिए गए आवेदनों पर की गई विभागीय कार्यवाही की जानकारी के साथ नए लगभग 500 आवेदन भी दिया गया।
समाधान शिविर में सुशासन तिहार तीसरे चरण में पहले व दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों के समाधान कर विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान किसानों को चेक,राशन कार्ड वितरण पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। । जनप्रतिनिधियों द्वारा विभागीय स्टाल का निरीक्षण कर जानकारी लिया गया। .जिला पंचायत सदस्य रमेश बेहरा ने कहाकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में “संवाद से समाधान” की पहल को आगे बढ़ाते हुए सरकार और जिला प्रशासन की सुशासन तिहार की पहल से गांव के किसान महतारी युवाओं के समस्याओं का शिविर में समाधान किया जा रहा है। सड़क बिजली पानी राशन पेंशन सहित नए आवेदन भी स्वीकार कर, उनका शीघ्र समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों के योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ उठा सकें।अध्यक्ष जनपद पंचायत तमनार जागेश सिदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीशचंद बेहरा,पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष जतिन्द्र साव ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का सुशासन तिहार समाधान शिविर में लाभ उठाने आग्रह किया गया। इस अवसर पर सभापति घनश्याम मालाकार,जनपद सदस्य ओमप्रकाश बेहरा,कन्हाई पटेल,सरपंच संघ अध्यक्ष श्यामकुमार राठिया,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सरोज बेहरा,स्वरुप पटनायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम रमेश कुमार मोर,तहसीलदार,सीईओ अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
CG NEWS: धौराभांठा में सुशासन तिहार, समाधान शिविर में विभागीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित
