राजनांदगांव। CG NEWS: शहर में व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर एक बार फिर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के बैनर तले रिटायर्ड कर्मचारियों ने नगर निगम के सामने आमरण अंशन की शुरुआत कर दी है। इनके द्वारा लगभग 40 दिन पूर्व भी अमरण अनशन किया गया था। तब समस्याओं के निराकरण को लेकर महापौर द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद अनशन समाप्त कर दिया गया था, लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर एक बार फिर अनशन की शुरुआत की गई है।
नगर निगम सहित अन्य संस्थाओं में कार्यरत विभिन्न रिटायर्ड कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के बैनर तले नगर निगम कार्यालय के सामने पंडाल लगाकर आमरण-अनशन करते हुए 12 बिंदुओं पर अपनी मांगे रखी है । इस दौरान उन्होंने अपनी मांगे पूरी करने नारेबाजी की । शहर में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पूर्व की भांति दोनों समय समुचित पेयजल प्रदान करने और इस जल समस्या में दोषी अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए वार्ड में संक्रमित बीमारियों को ध्यान में रखकर समुचित साफ-सफाई, नालियों में दवाइयां के छिड़काव की व्यवस्था करने, हीट वेव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा व्यापक कदम उठाए जाने सहित अन्य मांग की गई है ।
आमरण अनशन पर बैठे छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रेमनारायण वर्मा ने कहा कि पेयजल, शहर की सफाई व्यवस्था, बारिश पूर्व नालियों की सफाई, नगर निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन, एरियस सहित अन्य मुद्दों को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि बीते 10 अप्रैल को भी इन्हीं सब मुद्दों को लेकर अंशन की शुरुआत की गई थी । 11 अप्रैल को आश्वासन देने के बाद अनशन खत्म किया गया था । 40 दिन इंतजार करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर फिर से आमाण अंशन किया जा रहा है।
CG NEWS: शहर की समस्याओं के निदान के लिए रिटार्यड कर्मचारी बैठे आमरण अंशन पर
