गरियाबंद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय किरण सिंह देव जी एवं संगठन महामंत्री पवन साय की अनुमति तथा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्रकार की सहमति से गरियाबंद मंडल कार्यसमिति की घोषणा की गई है।
जिला अध्यक्ष अनिल चंद्रकार एंव मंडल अध्यक्ष सुमित पारख के नेतृत्व में गठित नई कार्यसमिति में पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए अनुभवी एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। समिति की घोषणा की गई ,कार्यसमिति की घोषणा के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार देखने को मिला है।
जिला अध्यक्ष अनिल चंद्रकार ने अपने वक्तव्य में कहा,
“भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जहाँ संगठन सर्वोपरि होता है। मंडल कार्यसमिति की घोषणा पार्टी की संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करना है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना है। मैं सभी नवगठित मंडल पदाधिकारियों को बधाई देता हूँ और अपेक्षा करता हूँ कि वे पूरी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ पार्टी के कार्यों में जुटेंगे।”
मंडल अध्यक्ष सुमित पारख ने अपने वक्तव्य में कहा,
“मुझे गरियाबंद मंडल अध्यक्ष के रूप में जो दायित्व सौंपा गया है, उसके लिए मैं प्रदेश नेतृत्व, संगठन महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष का आभार प्रकट करता हूँ। यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ा उत्तरदायित्व भी है। मैं प्रयास करूंगा कि पार्टी की नीतियों और योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाते हुए संगठन को और अधिक मजबूत कर सकूं। कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हम हर चुनौती का सामना करेंगे और आने वाले समय में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएंगे।”