कानपुर। Murder News : उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में आरोपी पत्नी ने चालाकी से पड़ोसियों पर हत्या का इल्ज़ाम लगाकर दो निर्दोष लोगों को जेल भिजवा दिया था, लेकिन फॉरेंसिक और पुलिस जांच के बाद सच्चाई सामने आ गई।
घटना 11 मई 2025 की रात को घाटमपुर के लक्ष्मणखेड़ा गांव में हुई, जहां ट्रैक्टर मालिक धीरेंद्र पासी की उनके घर के पीछे चारपाई पर हत्या कर दी गई। धीरेंद्र की पत्नी रीना ने अपने प्रेमी भतीजे सतीश (उसके सगे जेठ का बेटा) के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि धीरेंद्र को अपनी पत्नी और सतीश के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी। वह घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तैयारी कर रहा था, जिससे डरकर रीना ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
साजिश और हत्या का खुलासा
पुलिस के अनुसार, रीना ने धीरेंद्र को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दीं। जब वह गहरी नींद में था, रीना ने सतीश को घर बुलाया और दोनों ने लकड़ी के गुटके से धीरेंद्र के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, रीना ने सबूत मिटाने के लिए लकड़ी के टुकड़े को धोया और घर की सफाई की। इसके बाद उसने सुबह रो-रोकर हंगामा मचाया और गांव के कीर्ति यादव, उनके बेटे रवि और भाई राजू पर हत्या का आरोप लगाया। रीना के समर्थन में एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कीर्ति और रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
फॉरेंसिक जांच ने खोला राज
सात दिन की गहन फॉरेंसिक और पुलिस जांच के बाद सच्चाई सामने आई। पुलिस ने रीना की कॉल डिटेल्स और सतीश के बयानों के आधार पर पाया कि हत्या में दोनों शामिल थे। सतीश ने बताया कि हत्या की योजना एक महीने पहले बनाई गई थी, लेकिन उस समय सतीश के भाई मनीष के छत से गिरने के कारण यह टल गई थी। हत्या के बाद रीना और सतीश ने सबूत मिटाने की कोशिश की और पड़ोसियों को फंसाने के लिए हंगामा किया।
साढ़ थाना पुलिस ने रविवार को रीना और सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान हत्यारों के घर के करीबी होने की आशंका थी, जो सही साबित हुई। अब पुलिस ने गलत तरीके से जेल भेजे गए कीर्ति और रवि को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।