महफूज हैदर/सरगुजा। CG NEWS : उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय के ग्राम तकिया में स्थित सूफी संत हजरत सैयद बाबा मुरादशाह व मोहम्मद शाह वली रहमतुल्लाह के मजार शरीफ में 152 वाँ उर्स का शुभारंभ आज मंगलवार को अम्बिकापुर के जामा मस्जिद से चादर संदल जुलूस निकाल कर किया गया। आगामी 22 मई तक आयोजित होने वाले उर्स में देश के ख्यातिलब्ध कव्वाल शामिल होंगे। इस अवसर पर कव्वालों के बीच मुकाबला का भी आयोजन होगा।
अंजुमन कमेटी के सदर इरफान सिद्दीकी ने बताया कि जिला प्रशासन सरगुजा के द्वारा भी अंजूमन कमेटी को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। ग्राम तकिया में पेयजल आपूर्ति का कार्य पूरा हो गया है, वहीं सड़क की मरम्मत कार्य चल रहा है। उर्स के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए भी उचित व्यवस्था किया जा रहा है.। कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष दानिश रफीक ने बताया कि अम्बिकापुर के इतिहास में पहली बार सभी 13 मस्जिदों कमेटियों के द्वारा एक साथ एक राय के साथ उर्स पाक में साथ आ रहें हैं। सभी के एक राय से उर्स का संचालन किया जा रहा है। दानिश रफीक ने बताया कि इस बार तीन दिवसीय उर्स पाक में तक़रीबन 60 हजार से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। आज जुलूस में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कांग्रेस जिला महामंत्री सत्येंद्र कुमार तिवारी, अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष इरफान सिद्दीकी, इमरान सिद्धिकी बंटी , अशफाक अली, गुड्डू सिद्दीकी, हाजी रहमत अली, हाजी यासीन, सन्नुवर अली, इरशाद खान, तनवीर हसन, हसीब खान, पीकू खान,नौशाद सिद्दीकी , रिजवान सिद्दीकी, राजू हसीब खान, इमरान सिद्दीकी, अनिक खान, इरफान खान, सिकंदर खान, मजहर अख्तर फ़िरदौसी, अजहर, रकीब गुलजार ( रिंकू ) , रकीब अंसारी परवेज आलम गांधी शादाब आलम रिज़वी फरहान सिद्दीकी , महफूज हैदर , आदिल सिद्दीकी , इमाद सिद्दीकी
जियाउद्दीन अंसारी सोनू ,मोनू,तहसीन अख्तर, पप्पू खान, इमरान खान सहित काफी संख्या में समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे.