रायपुर। Raipur: राजधानी रायपुर के विधानसभा से लगे ग्राम पंचायत सेमरिया (न) में विधायक गुरु खुशवंत साहेब के मद से प्राप्त नाली निर्माण का आज सरपंच प्रतिनिधि नंदू लाल साहू ने शिलान्यास किया गया। आपको बता दें कि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग में अनेकों विकास कार्यों की सौगात दी है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में विधायक द्वारा सभी प्रकार के विकास कार्य के लिए निरंतर राशि आबंटित की जा रही है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेमरिया सरपंच प्रतिनिधि नंदू लाल साहू, उपसरपंच ओमप्रकाश साहू, ग्राम सभा अध्यक्ष राजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष जीवराखन महेश्वरी, पूर्व ग्राम सभा अध्यक्ष धनसाय चतुर, नंद साहू, गोकुल साहू, किरण साहू, ईश्वर साहू, पूना साहू, पुनीत साहू, नेतन साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।