:
गरियाबंद – छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष माननीय श्री राकेश पाण्डेय आज गरियाबंद और मैनपुर के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा खादी उत्पादन केंद्रों के निरीक्षण और ग्रामोद्योग से जुड़े कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से किया जा रहा है।
श्री पाण्डेय आज सुबह 11 बजे अपने निज निवास मैत्री नगर, भिलाई से गरियाबंद के लिए रवाना हुए हैं। दोपहर 1 बजे उनके सर्किट हाउस गरियाबंद पहुंचने की संभावना है। दोपहर 2:30 बजे वे मैनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मैनपुर पहुंचकर दोपहर 3:30 बजे वे खादी उत्पादन केंद्र का निरीक्षण करेंगे और वहां के कार्यों की जानकारी लेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे वे सर्किट हाउस मैनपुर पहुंचेंगे और थोड़े समय बाद वापस गरियाबंद के लिए रवाना होंगे।
शाम 5:15 बजे श्री पाण्डेय के दोबारा सर्किट हाउस गरियाबंद पहुंचने का कार्यक्रम है, और शाम 6 बजे वे अपने निवास के लिए रवाना हो जाएंगे।
अपने दौरे के दौरान वे स्थानीय खादी उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगे, उनके अनुभव जानेंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। श्री पाण्डेय ने खादी एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में विकास के लिए हर संभव सहयोग और संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है।