अंगेश हिरवानी/नगरी। CG NEWS: जिला कलेक्टर अविनाश मिश्रा एवं उपायुक्त आबकारी उ.द.रायपुर संभाग अनिमेष नेताम के द्वारा दिए गई निर्देश के तारतम्य में व जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के विशेष मार्गदर्शन मे दिनांक 21 मई यानी बुधवार को नगरी ब्लाक के सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पदमपुर मे एक घर में छापामारी की कार्यावाही की गई जिसमे कुन्ती बाई तंडिया पति प्रीतम सिंह तंडिया निवास पदमपुर थाना सिहावा के घर से कुल 07 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि उक्त महिला के द्वारा अवैध रुप से महुआ शराब बनाकर बेचता था जिसे गांव मे शराबियों की संख्या दिनोदिन बढ़ता जा रहा था।
जिसके कारण गांव का माहौल मे अशांति पैदा हो रहा था। गांव गांव में हो रहे शराब का अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिल रही है। पदमपुर में जप्त किया गया आरोपिया के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क), के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया ।उक्त कार्यवाही में वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अजय मारकण्डे , दयाराम गोटे ।आबकारी मुख्य आरक्षक मुरली सोनी राजेश यादव ,आबकारी आरक्षक प्रशांत यादव ।नगर सैनिक राजेश सिन्हा, ज्योति बंजारे ,हीरा टांडे का योगदान रहा।