गरियाबंद – गरियाबंद पुलिस विभाग द्वारा अपने अधिकारी-कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए एक सराहनीय पहल की जा रही है। “कॉप ऑफ द मंथ” के तहत माह अप्रैल 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस पहल का उद्देश्य है कि ड्यूटी के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाए ताकि उनमें और बेहतर काम करने की प्रेरणा बनी रहे।
मुख्य रूप से सम्मानित पुलिसकर्मी इस प्रकार रहे:
• प्रधान आरक्षक थानेश्वर वर्मा (थाना पांडुका): थाना गरियाबंद क्षेत्र अंतर्गत छिन तालाब के पास एक वृद्ध से 1 लाख की लूट के आरोपी की गिरफ्तारी में निभाई अहम भूमिका।
• आरक्षक प्रवीण वर्मा (थाना मैनपुर): 23 किलो गांजा के साथ 4 आरोपियों को पकड़ने में रही विशेष भूमिका।
• आरक्षक परमानंद साहू (थाना फिंगेश्वर): ग्राम मंदबाय से 105 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर आरोपी को पकड़ा।
• आरक्षक कमल नारायण साहू (थाना राजिम): सूझबूझ से बलात्कार/पॉक्सो एक्ट के मामले में पीड़िता की दस्तयाबी और आरोपी की गिरफ्तारी करवाई।
“कॉप ऑफ द मंथ” जैसी पहल न सिर्फ अधिकारियों को सम्मानित करती है, बल्कि पूरे बल में कार्य के प्रति नई ऊर्जा भरती है। गरियाबंद पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अच्छा काम अब अनदेखा नहीं रहेगा।
यह प्रेरक पहल आगे भी जारी रहेगी।