IPL 2025 GT vs LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया है. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 236 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना सकी. वहीं गुजरात की इस हार से टीम को 2 पॉइंट्स का नुकसान हुआ है. लेकिन अभी भी GT पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
लखनऊ की पारी में सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए. मार्श ने 64 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली. वहीं मारक्रम 24 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली.