CG News : जी हां ये पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना का मामला है, जहां प्रार्थी अनिकेत टंडन ने शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बाइक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गया है, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गया, जिसमें संदीप नायक नाम का युवक जो कि शिवरीनारायण निवासी है, जिसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, मामले में आरोपी संदीप नायक के ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।