RAIPUR NEWS : “कुछ फ़र्ज़ हमारा भी” संस्था, जो विगत सात वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन और स्वच्छता के क्षेत्र में समर्पित सेवा कार्य कर रही है,संस्था ने अपना 7वां स्थापना दिवस 23 मई को बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस में मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक राकेश अग्रवाल के प्रेरणादायी उद्बोधन से हुआ। उन्होंने सात वर्षों की कठिन लेकिन गौरवशाली यात्रा को साझा करते हुए कहा, “हमारे छोटे-छोटे प्रयास जब एकजुट होते हैं, तो समाज में बड़ा परिवर्तन लाते हैं। यह संस्था समाज के लिए एक परिवार की तरह है, और हम सभी इसके अभिन्न अंग हैं।” उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में और अधिक उत्साह से समाज सेवा करने का संकल्प लिया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री नितिन सिंह राजपूत जी ने अपने भावुक संबोधन में कहा – “यह सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है – कि कोई भूखा न सोए, कोई बच्चा बिना शिक्षा के न रहे, कोई बीमारी से असहाय न हो और हर गली-मोहल्ला स्वच्छ रहे। सात वर्षों में हम केवल सेवा नहीं कर रहे, हम एक उम्मीद बाँट रहे हैं।” उन्होंने सभी सदस्यों के परिश्रम को नमन करते हुए समाज से और अधिक सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में 55 बच्चों को कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट, विकलांग जनों को 3 ट्राई साइकिल, 12 बच्चों को स्कूल बैग कीट आदि दिया गया। रोहित मित्तल जी का विशेष सम्मान स्वर्ग रथ दान दाता के रूप में दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने संस्था की सराहना करते हुए कहा –
“इस संस्था ने जो कार्य किया है, वह वास्तव में अनुकरणीय है। जब सामाजिक संगठन सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं, तब समाज का समग्र विकास संभव होता है। मैं ‘कुछ फ़र्ज़ हमारा भी’ को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूँ।” इस कार्यक्रम में मंच संचालन सचिव एवं सह संस्थापिका स्मारिका राजपूत एवं वेद प्रकाश साहू द्वारा किया गया। मोटिवेशन स्पीकर में आश्का सुनील गोयल ने स्पीच दी उनका स्वागत किया गया
इस गरिमामयी अवसर पर संस्था कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल जी, संगठन मंत्री सुनील गोयल जी, रवि गोयल जी, सलाहकार विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गोयल जी, परिवेश गुप्ता, डॉ शेषा सक्सेना, नरेंद्र शर्मा, अंजय प्रकाश शर्मा, राज साहू, भीम यादव, नरेंद्र पटेल जी, भूपेन्द्र देवांगन, प्रवक्ता कैलाश अग्रवाल, अतुल तिवारी, समीर गोयल, पूनम जुमनानी, नेमांश क्षत्रिय, तनुजा लालवानी, सुमित वर्मा जी, राधे रमन अवस्थी आदि उपस्थित थे।जिन्होंने इस सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे:
NR इस्पात के चेयरमैन संजय अग्रवाल, बालाजी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. देवेंद्र नायक, बाल गोपाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अशोक भट्टर, और AIG संजय शर्मा, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक सम्मानजनक बनाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगायिका आरू साहू जी, ब्लॉगर श्रेणी में सुपर ब्लॉगर रवि शर्मा जी, प्राची विनीत उपाध्याय जी, डॉ. एम. हसन जी, पीयूष के रॉय जी, और सुगंधा केडिया जी की सहभागिता ने माहौल को ऊर्जावान और भावपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम का समापन समाज के प्रति फिर से समर्पण के संकल्प के साथ किया गया।