सारंगढ़-बिलाईगढ़। CG NEWS: जिले के ग्रामीण इलाकों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना को जमीनी हकीकत देने कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे खुद गांव-गांव दौरा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम कपिस्दा अ में पहुंचकर दो हितग्राहियों—मोहन रात्रे और भगवती साहू—के अधूरे आवासों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने दोनों परिवारों से मुलाकात कर आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और यह जानने का प्रयास किया कि निर्माण में देरी का कारण क्या है। उन्होंने हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एक महीने के भीतर निर्माण कार्य को पूर्ण करें, ताकि जल्द से जल्द वे अपने पक्के घर में रह सकें।उन्होंने मौके पर मौजूद पंचायत कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से निर्माण कार्य की निगरानी करें और जरूरत पड़ने पर तकनीकी या अन्य सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम और पंचायत विभाग के अन्य अधिकारी भी साथ मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी गरीब परिवार बिना छत के न रहे, और इसके लिए योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी ढंग से हितग्राहियों तक पहुंचाना प्राथमिकता है। उनके इस दौरे से ग्रामीणों में न सिर्फ उत्साह बढ़ा है, बल्कि सरकारी योजनाओं पर भरोसा भी गहरा हुआ है। कलेक्टर का यह जमीनी संपर्क प्रशासन की सक्रियता और जनहित के प्रति समर्पण का सजीव उदाहरण बन गया है।