रायपुर। CG NEWS: आज दिनांक 24 में 2025 को रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर रेलवे चाईल्ड हेल्प लाईन हेतु चाईल्ड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई। एसपी रेल श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, सुश्री शैल ठाकुर द्वारा फीता काटकर चाईल्ड हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया और बाल मित्र रेलवे विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी, रेल एस एन अख्तर, डीएसपी पुलिस कंट्रोल रूम रायपुर से नंदिनी ठाकुर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, रश्मि बाला तिवारी, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जीआरपी आर पी एफ के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मी, ऑटो चालक, कुली और अन्य रेल्वे के कर्मचारीगण उपस्थित हुए। उपस्थित प्रतिभागियों को एस पी रेल श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा द्वारा बाल तस्करी के माध्यम, पहचान और सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री शैल ठाकुर द्वारा मिशन वात्सल्य द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के साथ-साथ चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, महिला हेल्प लाईन 181 एवं देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी में आने वाले बालकों की प्रकृति के संबंध में जानकारी दी गई। डीएसपी पुलिस कंट्रोल रूम नंदिनी ठाकुर द्वारा बालकों में बढ़ते अपराध के रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई। स्टेशन डायरेक्टर आर पी मंडल चौरसिया द्वारा रेलवे स्टेशन में विचरण करने वाले बालकों के संबंध में सुरक्षा उपाय बताए गए। एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के स्टेट कोऑर्डिनेटर विपिन ठाकुर द्वारा बाल तस्करी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति में संलग्न बालक, घुमंतू बालक, नशे से पीड़ित बालकों के पहचान व सहयोग के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन रश्मि बाला तिवारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर द्वारा आभार प्रदर्शन कर किया गया।