रायगढ़। CG NEWS: शहर का रोज़ गार्डन जहां कई लोग सपरिवार सैर करने के लिए जाते है।लेकिन रोज़ गार्डन अब शराबियों और अय्याशी का अड्डा बन गया है।वहां पर कई जगह आपत्तिजनक सामान पड़े हुए है,जिससे अगर आप परिवार के साथ अगर शहर का रोज़ गार्डन घूमने जा रहे है,तो शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
शहर का प्रसिद्ध रोज़ गार्डन, जो कभी सुबह-शाम सैकड़ों लोगों के लिए ताजगी और सुकून की जगह हुआ करता था, अब धीरे-धीरे अपनी गरिमा खोता जा रहा है। यह पार्क खासकर परिवारों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए सैर-सपाटे का एक पसंदीदा स्थान था। लेकिन बीते कुछ महीनों से यहाँ असामाजिक गतिविधियाँ तेज़ी से बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष और चिंता का माहौल है। रायगढ़ शहर का प्रसिद्ध रोज़ गार्डन कभी परिवारों के साथ सैर-सपाटे और शांति का एक खूबसूरत ठिकाना हुआ करता था। लेकिन अब यह उद्यान अपनी असली पहचान खोता जा रहा है। रोज़ गार्डन में अब शराबखोरी और असामाजिक गतिविधियाँ आम हो गई हैं। पार्क की कई जगहों पर आपत्तिजनक सामग्री पड़ी हुई देखी जा सकती है, जिससे वहां आने वाले परिवारों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन जल्द से जल्द सख्त निगरानी और कार्रवाई करे, ताकि रोज़ गार्डन की पुरानी गरिमा लौटाई जा सके और यह फिर से एक सुरक्षित और स्वच्छ स्थान बन सके।