गरियाबंद। CG BREAKING: जिले के छुरा वनांचल क्षेत्र चरौदा के इलाके में दहशत का माहौल है, जहाँ बीती रात एक बेखौफ और सुनियोजित चोरी की वारदात ने पूरे गाँव को हिला कर रख दिया। अज्ञात चोरों ने एक किराना व्यापारी के घर को निशाना बनाते हुए न सिर्फ लाखों की चोरी की, बल्कि घर में मौजूद परिजनों को चाकू की नोंक पर बंधक भी बना लिया था।
जानकारी के मुताबिक रात करीबन १२ से १२:३० बजे की है वारदात, फिल्मी अंदाज़ में दिया घटना को अंजाम
घटना रात करीब 11 से 12:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। घर में मौजुद परिवार के चारों सदस्य घर में सो रहे थे, तभी घर के पिछली दिशा के दरवाजे से आए चोरों ने चैनल गेट तोड़कर घर में प्रवेश किया। बेहद शातिराना तरीके से, उन्होंने सबसे पहले परिजनों के मुँह पर टेप लगाकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और उन्हें धमकाया कि यदि किसी ने शोर मचाया या पुलिस को खबर की, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
मोबाइल भी ले गए चोर, ताकि न हो सके मदद की सूचना
चोरों ने घरवालों के मोबाइल भी अपने साथ ले लिए और उन्हें कमरे में बंद कर फरार हो गए। वारदात के दौरान वे अलमारी और लॉकर को निशाना बनाते हुए करीब आठ से दस लाख रुपये नकद और रुपये के सोने-चाँदी के आभूषण लेकर निकल गए।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। फॉरेंसिक टीम भी बारीकी से जांच में जुट गई है। आस-पास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को शक है कि चोरों ने पहले से ही घर की रेकी की थी और उन्हें अच्छी तरह मालूम था कि कौन सा सामान कहाँ रखा है।
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और असुरक्षा का माहौल है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इलाके में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संभावना जताई जा रही है कि इस वारदात को पेशेवर चोरों के एक गैंग ने अंजाम दिया है।
यह मामला इस बात का प्रमाण है कि अब सुदूर और शांत माने जाने वाले ग्रामीण इलाके भी सुरक्षित नहीं रहे।
पुलिस के अनुसार 7 नकाबपोस चोर घर के भीतर दाखिल हुए थे घटना को अनजाम देने के बात बिने के लिए मटके में भरा पानी छोड़ फरार हुए चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने मानता दिखाने का प्रयास किया जबकी घटना के वक्त मार पिट व घर में मौजुद नाबालिग बच्चीयों को अष्लील टिप्पणी कर रहे थे जिससे परिवार सदमे में हैं