तिल्दा नेवरा। RAIPUR NEWS : ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता से पूर्ण भारतीय समाज गौरवान्वित है। राष्ट्र प्रेमी नागरिकों के लिए सिंदूर शौर्य यात्रा एवं सभा एक सुअवसर है। भारतीय सेना के इस अद्भुत साहस एवं पराक्रम के लिए उनका स्वागत, अभिनंदन करने का, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का, उत्साहवर्धन करने का यह शुभ अवसर है। सिंदूर शौर्य यात्रा का प्रारंभ घड़ी चौक रायपुर से हुआ और व्हाइट हाउस नगर पालिका ,नगर निगम मुख्यालय के सामने के उद्यान में सभा में तब्दील हुआ। तिरंगा एवं भारत माता की जय का नारा लगाते हुए रैली का एवं सभा का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में विद्या भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के संगठन मंत्री डॉ देवनारायण साहू ,सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय नेवरा के फाउंडर मेंबर दिलीप शर्मा, संरक्षक पवन अग्रवाल, प्राचार्य वासुदेव साहू ,वरिष्ठ आचार्य टुकेश्वर वर्मा ,प्यारेलाल वर्मा विदेशी राम साहू, दीपशिखा ताम्रकार, अंजुलता शर्मा ,खिलेश्वरी वर्मा, फणीश्वरी वर्मा उपस्थित थे।