रायपुर। GRAND NEWS : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता व रायपुर सासंद बृजमोहन अग्रवाल के पिता अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी, गौसेवक रामजी लाल अग्रवाल का 24 मई को 96 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया है, वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर हमेसा के लिए चले गए हैं। उनके निधन से राजनीतिक जगत, व्यापारियों और उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। वहीं आज रविवार उनकी अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे उनके निवास रामजी वाटिका मौलश्री विहार, वि.आई.पी. रोड से निकाली गई, जिसमे हजारों की तादात में शुभचिंतक शामिल हुए। वहीं मारवाड़ी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। रामजी लाल अग्रवाल के बेटे गोपालकृष्ण अग्रवाल ने मुखाग्नि दी।
अंतिम संस्कार में पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, मंत्री राम विचार नेताम, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया, ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा समेत भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।