बिलासपुर। CG NEWS : जिले के त्रिवेणी भवन व्यापार विहार में संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन में एक दिवसीय सत्संग व दहेजमुक्त विवाह समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन व आध्यात्मिक जागरूकता फैलाना रहा।
सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सत्संग के माध्यम से मोक्ष प्राप्ति का मार्ग, जीवन का उद्देश्य और सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की खास बात रही दहेज रहित विवाह, जहां चार जोड़ों ने बिना किसी आडंबर, मात्र 17 मिनट की गुरु वाणी के माध्यम से विवाह संपन्न किया। इन विवाहों में न कोई दहेज लिया गया, न कोई फिजूल खर्ची की गई।
ये विवाह बंधन में बंधे जोड़े नंदलाल जगत व आरती गोंड, संदीप माण्डले व संध्या गंगिले, सुखसागर टंडन व दिव्य भारती सूर्यवंशी,और अजय बंजारे व जया यादव। इन सभी ने बिना दहेज, बिना फिजूल खर्च और बिना आडंबर के एक पवित्र सामाजिक बंधन को स्वीकार किया। साथ ही समारोह में राज्य व जिला सेवादारों सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज को कुरीतियों से मुक्त कर समतामूलक जीवनशैली की ओर प्रेरित करते हैं। संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा किया गया यह प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।