Adah Sharma CG Song : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदाह शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें वे छत्तीसगढ़ी गाने “रइपुर के गोल बाजार” पर अपनी मनमोहक अदाओं का जादू बिखेर रही हैं। अदाह ने इस गाने पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। उनके क्यूट एक्सप्रेशंस ने न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के दर्शकों का दिल जीत लिया है।
वायरल वीडियो को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3-5 लाख से ज्यादा लाइक्स और 68 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना छत्तीसगढ़ी फिल्म “जित्तु के दुल्हनिया” का पहला सॉन्ग है, जिसे 22 मई को मयूरा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। छॉलीवुड एक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा की रिक्वेस्ट पर अदाह ने इस गाने पर रील बनाई। शालिनी ने अदाह से उनकी फिल्म के इस गाने पर वीडियो बनाने का अनुरोध किया था, जिसे अदाह ने बखूबी निभाया।
अदाह का दिल छू लेने वाला कैप्शन
वीडियो शेयर करते हुए अदाह ने शालिनी के लिए लिखा, “एक हिरोइन की तरफ से दूसरी हिरोइन को ढेर सारा प्यार… आपकी नई मूवी के लिए बहुत सारी बधाई। मैं उम्मीद करती हूं कि आपकी फिल्म सुपरहिट हो और आप खूब तरक्की करें।” उनके इस प्यार भरे मैसेज और क्यूट एक्सप्रेशंस ने फैंस का दिल जीत लिया, और लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति का जलवा यह वीडियो न सिर्फ अदाह की लोकप्रियता को दर्शाता है, बल्कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति और छॉलीवुड को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहा है। फैंस इस गाने और अदाह की अदाओं की तारीफ करते नहीं थक रहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि बनकर उभरा है।