रायपुर। CG :छत्तीसगढ़ देसहा गड़रिया पाल के तत्वावधान में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर 31 मई को भव्य आयोजन होने जा रहा है। बता दें कि, इस दिन रायपुर के रायपुरा महादेव घाट स्थित पाल सामाजिक भवन परिसर में अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण एवं नवनिर्मित शिव मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न होगा। पाल सामाजिक भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से चल रही है।
वहीं इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से भारी संख्या में समाज की महिला-पुरुष, युवा, बच्चे व बुजुर्ग शामिल होंगे। इसी दिन शाम को त्रैमासिक बैठक भी आयोजित होंगी। जिसमें सामाजिक न्याय प्रक्रियाओं का निपटारा एवं अन्य विषयों पर चर्चा-परिचर्चा होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा होंगे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ देसहा गड़रिया पाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष यशवंत राव पाल करेंगे।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ केश शिल्पी कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष सुश्री मोना सेन, नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, जनपद पंचायत सिमगा के अध्यक्ष डॉ. दौलत पाल, जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष कीर्ति नायक, माधव राव सप्रे वार्ड के पार्षद महेन्द्र औसर, छत्तीसगढ़ सर्व गड़रिया समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो, छत्तीसगढ़ देसहा गड़रिया पाल समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष लखन भार्गव सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहेंगे।
समाज के प्रदेश सचिव राजू पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, कार्यक्रम के दिन सुबह के समय समाज की महिलाओं द्वारा बाजे-गाजे के साथ आकर्षक कलश यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात प्राण-प्रतिष्ठा व हवन पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों द्वारा अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर पार स्तर पर भी जोरशोर से तैयारी चल रही है। हर पार से बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में भाग लेंगी। सभी 23 पार में बैठकों का आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील किया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष यशवंत राव पाल व समाज के केन्द्रीय पदाधिकारी हेमंत पाल, साहिल पाल, मिलन पाल, तेजराम पाल, दानी राम पाल, अरविंद पाल, पूर्णेन्द्र पाल आदि ने समारोह में समाज के लोगों को बड़ी संख्या में पहुंचने के लिए अपील की है। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष इंदु पाल ने बताया कि, कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह का माहौल है। प्रायः हर गांव से भारी संख्या में महिलाओं को आने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम में अपना सहयोग करने के लिए अपील किया जा रहा है। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रेमन पाल ने कहा कि, समारोह को सफल बनाने युवाओं से अपील किया गया है।
साथ ही अधिक से अधिक संख्या में समाज के युवाओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। युवा प्रकोष्ठ के दिनेश पाल, प्रकाश पाल, सोहन पाल आदि युवाओं द्वारा भी कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों को शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं।
समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी केशव पाल ने बताया कि, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने समाज के लोग जोरशोर से तैयारी में लगे हुए हैं। इस बार के कार्यक्रम में भारी संख्या में समाज के लोगों की आने की संभावना है। कार्यक्रम के मद्देनजर बैठक व्यवस्था, भोजन, पंडाल सहित आवश्यक तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है।