जांजगीर चांपा।भरत सिंह चौहान। CG : जिले बमनिजी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमोदी में बड़ी तादात में रेत का अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन करते एसडीएम तहसीलदार थाना प्रभारी और सीएमओ द्वारा छापे मार करवाई किया गया कार्रवाई में 11 हाईवे और एक चैन माउंटेन मशीन को भी जप्त किया गया है जिले में लगातार अवैध रेट उत्खनन का कारोबार बढ़ते जा रहा है.
लेकिन खनिज विभाग की उदासीनता से रेत के काला कारोबारी का हौसला और बुलंद होते जा रहा है लेकिन एसडीएम सुमित बघेल के द्वारा लगातार अभियान चला कर अवैध रेत खनन और परिवहन के ऊपर कारवाई किया जा रहा है आपको बता दें कि जिले में रेत माफिया के ऊपर तक लगाम नहीं लगेगा तब तक हसदेव नदी के सीने को इन रेत माफिया द्वारा छल्ली छल्ली किया जा रहा है 11 हाईवे और एक चैन माउंटेन मशीन को जप्त कर खनिज विभाग को सौंपा गया है