हैदराबाद। iQOO Neo 10 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को आइकू ने एक पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर 50MP डुअल कैमरा और अगले हिस्से पर 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस प्राइस सेगमेंट यह इकलौता ऐसा स्मार्टफोन है, जो 144fps पर गेमिंग सपोर्ट करता है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
iQOO Neo 10 का डिजाइन और डिस्प्ले
कंपनी ने इस फोन की दो अलग-अलग कलर्स में पिक्चर्स शेयर की है. इनमें एक Inferno Red और Titanium Chrome है. Inferno Red वाले मॉडल का पिछला हिस्सा ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है, जिसमें राइट साइड से लेफ्ट की ओर जाते हुए कलर रेड से वाइट हो जाता है. हालांकि ऐसा टाइटेनियम क्रोम कलर वाले मॉडल में नहीं है. दोनों कलर वाले मॉडल्स के किनारे राउंडेड हैं और फोन के निचले हिस्से पर आइकू की ब्रांडिंग दी गई है. फोन के पिछले हिस्से पर स्क्वायर आकार वाला कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें दो कैमरा सेंसर के साथ एक रिंग जैसी एलईडी लाइट दी गई गई है. iQOO के इस फोन में 6.78 इंच का 1.5K (1,260×2,800) रेजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन का टच सैंपलिंग रेट 360Hz और लोकल पीक ब्राइटनेस 5,500 निट्स है. फोन का PWM डाइमिंग रेट 4,320Hz है.
iQOO Neo 10 का कैमरा
iQOO Neo 10 के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन कैमरा 50MP के Sony IMX882 सेंसर के साथ आ सकता है और यह OIS सपोर्टिव भी होगा. इस सेंसर का अपर्चर f/1.79 है. इस फोन का दूसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/2.2 है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.45 है. फोन का फ्रंट और बैक दोनों कैमरा सेटअप 60fps पर 4K Video Recording सपोर्ट करता है.
iQOO Neo 10 का परफॉर्मेंस
इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन ने AnTuTu बेंचमार्किंग टेस्ट में 2.42 मिलियन यानी 24 लाख से भी ज्यादा स्कोर किया है. इस चिप के साथ फोन में एक डेडिकेटेड Q1 गेमिंग चिपसेट भी दिया गया है. फोन में LPDDR5x RAM और UFS 4.1 स्टोरेज भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें 7000mm का स्क्वायर वेपर कूलिंग चैंबर भी मौजूद है, जो ज्यादा देर तक गेम खेलने के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करता है. कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन पर 144fps पर भी गेमिंग कर सकते हैं और इस प्राइस रेंज में यह फीचर देने वाला यह एकमात्र फोन है. इसके अलावा फोन में 3,000Hz का इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है, जो गेमिंग के दौरान क्वीक इनपुट्स फीचर ऑफर करता है.
iQOO Neo 10 की बैटरी
आइकू अपने इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी है, जो 120W FlashCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसका मतलब है कि इस फोन में बड़ी बैटरी होने के साथ-साथ यूज़र्स को सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, OTG और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इस फोन की थिकनेस 8.09mm और वजन 206 ग्राम है, जो आजकल लॉन्च होने वाले फोन की तुलना में थोड़ा ज्यादा है.
iQOO Neo 10 की कीमत
- इस फोन की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
- इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 33,999 रुपये है.
- इस फोन का तीसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 35,999 रुपये है.
- इस फोन का चौथा और टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 40,999 रुपये है.
- इस फोन को आज दोपहर 1 बजे से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, जबकि फोन की पहली सेल 3 जून को अमेज़न और आइकू इंडिया के ई-स्टोर पर होगी.