सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दुरती निवासी 60 वर्षीय सूरत लाल यादव को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला। घटना आज सुबह करीब 5 बजे की है। प्रतापपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक सूरत लाल यादव अल सुबह हमेशा की तरह अपने मवेशियों को चराने खदरा जंगल की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक एक जंगली हाथी से सामना हो गया। हाथी ने उसे सूंड़ से उठाकर पटक दिया और कुचल दिया। सूरत लाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। विभाग ने परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि के रूप में 25,000 हजार दिया है। घटना के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में है।
आपको बता दें वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के आसपास का इलाका पिछले कई सालों से जंगली हाथियों के आतंक से जूझ रहा है। बावजूद इसके प्रशासन और वन विभाग द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष है। ग्रामीणों की माने तो हाथियों द्वारा हर साल लाखों रुपए के फसल बर्बाद हो जाते हैं।
सबसे दुखद बात यह है कि हाथियों के खौफ से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए विभाग द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है। किसान अपने खेत में खून पसीने की कमाई से फसल लगाते हैं मगर हाथियों द्वारा हर साल फसलों को रौंद दिया जाता है। जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। तो वहीं वन विभाग केवल मुआवजा की राशि देना अपनी जिम्मेदारी समझता है।