रायपुर। RAIPUR NEWS : रायपुर नगर निगम महापौर मीनल चौबे ने आम्रपाली में नवनिर्मित पानी टंकी का लोकार्पण किया, आम्रपाली सहकारी गृह निर्माण संस्था सदस्यों द्वारा 40 हजार लीटर क्षमता वाली पानी टंकी का निर्माण किया गया है । अध्यक्ष डॉ आईएन सिंह के नेतृत्व में वर्तमान प्रबंधकारिणी द्वारा किए जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यों को बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है । इस अवसर पर महापौर मीनल चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आईएन सिंह ने की विशेष आमंत्रित सदस्य एमआईसी मेंबर दीपक जायसवाल, एनआरके चंद्रवंशी , जोन10 अध्यक्ष सचिन मेघानी। जल संकट की चुनौती को ध्यान में रखकर नई पानी टंकी का निर्माण संस्था द्वारा करवाया गया ताकि सदस्यों को पर्याप्त पानी मिल सके। चार दशक पूर्व बनी पुरानी पानी की टंकी की जर्जर अवस्था के संभावित खतरे को ध्यान में रखकर तथा पानी की सूगम व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नई पानी टंकी का निर्माण किया गया है, अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि संगठित , सुरक्षित एवं विकसित अम्रपाली सोसायटी की अवधारणा को ध्यान में रखकर सदस्यों के सामूहिक प्रयास से हमने विकास कार्यों के संकल्प को पूरा किया हैं । सोसाइटी के समग्र विकास के लिए वर्तमान प्रबंधकारिणी के सतत संकल्पित एवं निरंतर प्रयास द्वारा हमने सफलता हासिल की है , पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करते हुए दूरगामी लक्ष्य को निर्धारित किया गया ।
श्री सिंह ने बताया कि आम्रपाली में किए गए विकास कार्यों में सोसाइटी के भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण , 40 वर्षों से लंबित बगीचा विकास एवं निर्माण कार्य , पानी टंकी का निर्माण , नए सभागार कक्ष का निर्माण , सोसायटी के चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण , नालियों की मरम्मत एवं निर्माण कार्य , सडक़ मरम्मत, प्लॉट का दिशा सूचक पत्थर की स्थापना , सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे की स्थापना , सफाई की समुचित व्यवस्था के लिए समय-समय पर सफाई अभियान का आयोजन , वृक्षारोपण अभियान से सोसायटी को हरा भरा प्रदूषण मुक्त बनाने का सफल प्रयास , सामाजिक ढांचे की मजबूती के लिए साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन इत्यादि इनमे शामिल है।
संस्था में पारदर्शी कार्यप्रणाली और परामर्शदात्री समिति के सुझाव पर गंभीरता पूर्वक चिंतन मंथन के बाद विकास कार्यों की योजनाओं को मूल स्वरूप प्रदान किया जाता है । संस्था की वित्तीय मामले आय – व्यय में पारदर्शिता रखते हुए रजिस्ट्रार द्वारा छत्तीसगढ़ सहकारिता अधिनियम के अंतर्गत ऑडिट किया जाता है, यही कारण है कि 5 वर्षों की उपलब्धियां के बाद दूसरे कार्यकाल में सदस्यों द्वारा पूर्ण विश्वास के साथ पुन: निर्विरोध प्रबंध कारिणी का गठन किया गया। अध्यक्ष आईएन सिंह के नेतृत्व में सदस्यों के परस्पर सहयोग और सहकारिता की मूल भावना को ध्यान में रखकर निस्वार्थ सेवा भाव से सभी कार्य किए जाते हैं ।
महापौर मीनल चौबे ने सोसाइटी में सामाजिक सौहार्द और किए गए विकास कार्यों के लिए अध्यक्ष डॉ. आईएन सिंह और संचालक मंडल सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। नगर निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के लिए उन्होंने आम्रपाली के लोगों को सहयोग का भरोसा दिलाया।
नवनिर्मित पानी टंकी लोकार्पण के अवसर पर उपस्थिति दर्ज करने वालों में नगर निगम महापौर मीनल चौबे, जोन क्रमांक 10 अध्यक्ष – पार्षद सचिन मेघानी, आम्रपाली अध्यक्ष आईएन सिंह, एमआईसी मेंबर दीपक जायसवाल, एनआरके चंद्रवंशी , उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, संचालकगण – , केपी तोमर, डीएस मिश्रा, श्रीमती रजनी वैध, श्रीमती रीता चौधरी, रामानंद चंद्राकर, अभिषेक कौशिक, अमित मेहता, अनंत राव लोण्ढे, वरिष्ठ सदस्य पीसी कुलदीप , महेश दुबे, एन के अग्निहोत्री, वासुदेव शुक्ला , डॉ एच अल चौहान , देवेंद्र पुजारी , सीमा साहू मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में सोसायटी के निवासी उपस्थित हुए।