रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की लगातार बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए परेशानी और चुनौती बनी हुई हैं। पुलिस ने इस मामले में ऑनलाइन डिलवरी एजेंसियों की निर्देश दिए है। धारदार हथियार और समानों की डिलवरी पर रोक लगाने की बात कही है।
राजधानी में बढ़ते चाकूबाजी की घटनाओं ने पुलिस का धयान इस ओर केंद्रित किया है। आखिर चाकू बदमाशों तक पहुँच कैसे रहा है। शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अपराधियों के पास बटन चाकू और तेज धार वाले चाकू मिले। अपराधियों से पूछ ताछ के बाद चाकू की ऑनलाइन डिलवरी को लेकर खुलासा हुआ है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, ऑनलाइन सेलिंग साईट के अधिकारीयों को तलब किया, और इसकी डिलवरी प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए है। पुलिस ने पाया की नाबालिग ही फिल्प्कार्ट, अमेजॉन से धारदार हथियार मंगाया करते है। इस तरह के समान डिलवरी करते पाए जाने पर क़ानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।