रायपुर. प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने रुख मोड़ लिया है. दक्षिण छत्तीसगढ़ मंगलवार को जयादा प्रभावित होगा.आज राजधानी रायपुर में तेज हवाओं के साथ जम कर बारिश हुई .प्रदेश कई हिस्सों तेज हवाओ के साथ बारिश भी हुई है .मंगलवार को प्रदेश के दक्षिण भाग में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि संभावना बनी हुई है इस क्षेत्र में मौसम का कहर ज्यादा होगा. अभी प्रदेश के कई क्षेत्र में काले बल्ड छाए हुए है .
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 23 और 24 दो दिवसीय अलर्ट पहले से जारी कर दिया गया था. आज मध्य छत्तीसगढ़ में तेज हवा, ओला और बारिश होगी. मंगलवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ ज्यादा प्रभावित होगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उपर हवा का चक्रवाति घेरा है. फिलहाल पूर्वी और दक्षिणी हवा मिलने वाले क्षेत्र में बादल छाया और बारिश हो रही है. मध्यपूर्व छत्तीसगढ़ बारिश तेज रहेगी, बाकी प्रभावित रहेगा, उत्तर में ओले गिरने की संभावना है, तापमान में गिरावट 2-3 डिगरी गिरावट उसे बाद लगातार वृध्दी संभावित है.