मैनपुर (गरियाबंद)। CG NEWS: क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर मैनपुर अनुविभागीय मुख्यालय में लगातार तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम और लोकेश्वरी नेताम जिनमे आज संजय नेताम की तबीयत बिगड़ने लगी है। शुक्रवार शाम साथ बजे संजय नेताम की हालत अचानक तबीय बिगड़ने लगी , जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से उन्हें मैनपुर हॉस्पिटल ले जाया गया।
आपको बता दे संजय नेताम और लोकेश्वरी नेताम अधूरे पुल, डॉक्टर-शिक्षक की कमी, विद्युतीकरण और जर्जर भवनों की मरम्मत जैसी कई मांगों को लेकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। धरना स्थल पर ग्रामीणों का लगातार समर्थन बना हुआ है, उनका कहना है प्रशासन की तरफ से अब तक केवल उन्हें आश्वासन ही मिले हैं।
जिपं सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने कहा, “132 केवी लाइन गांवों के ऊपर से गुजर रही है, फिर भी दर्जनों गांव अब तक अंधेरे में हैं। सरकार सिर्फ कागज़ों पर काम कर रही है, ज़मीनी हकीकत कुछ और है।”
धरना स्थल पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने 10 सूत्रीय मांगों की सूची प्रशासन को सौंपी है, जिसमें अमलीपदर के सुखा नाला पर अधूरे पुल का निर्माण, सल्फ जलाशय की स्वीकृति, वन ग्रामों में बिजली पहुंचाने, डॉक्टर और शिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति और स्कूल-अस्पताल भवनों की मरम्मत जैसी बुनियादी मांगे शामिल हैं।
संजय नेताम ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, “जो सूची हमें दिखाई जा रही है, वह वर्षों पुरानी है। बरसात के दौरान पुल-पुलिया के अभाव में 50 से 60 गांवों का संपर्क टूट जाता है। जब तक काम शुरू नहीं होता, हम आंदोलन नहीं रोकेंगे।”
मिली जानकारी के अनुसार तीसरे दिन भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और समर्थक धरना स्थल पर मौजूद रहे। इसी बीच जब संजय नेताम की तबीयत बिगड़ी, तो मौके पर डॉक्टर पहुंचे और तत्काल अस्पताल ले जाने की सलाह दी। डॉक्टरों ने ग्लूकोज की जरूरत बताई, लेकिन नेताम इलाज के लिए भी तैयार नहीं हो रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन मांगें मानकर धरातल पर कार्य शुरू नहीं करता, आंदोलन जारी रहेगा।