रायपुर। राजधानी के एम्स के सी ब्लाॅक से कूदकर जान देने वाला अधेड़ जांजगीर-चांपा का निवासी था। उसका नाम मुरलीधर साहू बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। हालांकि खुदकुशी के कारण का कुछ भी पता नहीं चल पाया है, पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है।
घटनाक्रम की जो जानकारी एम्स प्रबंधन और पुलिस के जरिए सामने आई है, उसके मुताबिक मुरलीधर साहू कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। उसकी हालत ज्यादा खराब थी, जिसकी वजह से उसे आईसीयू में उपचारित किया जा रहा था।
बताया गया कि उपचार के बाद आज ही उसे आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था। दोपहर करीब 12 बजे मुरली सहित कुछ और मरीजों को नहलाने के लिए सी ब्लाॅक के तीसरे मामले में ले जाया गया था। सभी अलग-अलग बाॅथरूम में नहा रहे थे, इसी बीच एक शीशा टूटने की आवाज सुनाई पड़ी। इससे पहले कि एम्स प्रबंधन के लोग कुछ समझ पाते, मुरली ने बाॅथरूम की खिड़की से बाहर छलांग लगा दिया।
RELATED NEWS : रायपुर एम्स की सी ब्लाॅक से कूदा… कोरोना एक्टिव मरीज… मौके पर ही मौत
बाहर खड़े गार्ड इस नजारे को देख रहे थे, लेकिन इस बीच इतना भी वक्त नहीं मिला कि मुरली को बचाने की कोशिश भी हो पाती। तीसरे माले से गिरने पर मुरली की स्थिति पहले ही नाजुक हो गई थी, उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सांसे ज्यादा देर नहीं चल पाई।