- बिरगांव नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा
- विधायक और विधायक पुत्र पर लगाए प्रलोभन का आरोप
- कहा – छोटे काम के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता फिर भी नहीं होता है काम
रायपुर। राजधानी के बिरगांव नगर निगम में कांग्रेस में अंतरकलह का मामला सामने आया है। पार्टी के बेरुखी से तंग आकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने बगावती सुर पकड़ लिया है। नेता प्रतिपक्ष भीखम देवांगन ने विधायक और विधायक पुत्र पर गंभीर आरोप लगते हुए पार्टी से इस्तफ़ा दे दिया है।
भीखम लाला देवनगन ने अपने इस्तफ़ा पत्र में कहा कि वार्ड क्रमांक 24 के जनता ने मुझे बड़े विश्वास से जिताया है। हमारी सरकार हमारे विधायक, हमारे सभापति होने के बाद भी क्षेत्र की जनता का छोटा सा काम नहीं हो पता है। बात यही तक सिमित नहीं है पार्टी में कोई कार्य आयोजन हो तो ब्लॉक कांग्रेस ककमेटी के अधयक द्वारा मुझे कोई जानकारी नहीं दी जाती। विधायक पुत्र पंकज शर्मा द्वारा क्षेत्र की जनता से बड़े-बड़े किये, लेकिन चुनाव जितने के बाद एक भी काम नहीं। जनता दवरा मुझे बार कोसा जाता है। जिसकी वजह से मैं अपने आप को उपेक्षित महसुसु करता हूँ, इस लिए मेरा पार्टी में रहना सही नहीं है।