- प्रदेश के पेंड्रा में हलकी बारिश, तूफ़ान निवार का असर
- मौसम विभाग ने दी जानकरी, हवाओं का बदला रुख
- तापमान में गिरवाट, काम हुआ तूफ़ान का असर
पेंड्रा। प्रदेश के ठंडी जगहों में से एक पेंड्रा में चक्रवर्ती तूफ़ान निवार का असर देखने को मिला। पेंड्रा में ठंडी हवाओं के साथ हलकी बारिश भी हुई, जिसके बाद मौसम ठंडा हो गया है। इस तूफ़ान को भीषण तूफ़ान बताया जा रहा है। मौसम ने अभी जानकरी दी है कि इसका प्रचंड रूप अब कम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान निवार का असर छत्तीसगढ़ के रोड तक पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं, तेज हवाएं भी चल रही है। बारिश के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि इलाके में आगामी दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। बता दें कि पेंड्रा छत्तीसगढ़ के सबसे ठंडे जगहों में से एक है।
गुरुवार को मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान निवार कमजोर हो गया है और अब यह ‘बहुत भीषण चक्रवाती तूफान’ से ‘भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो गया है। निवार ने पुडुचेरी के नजदीक तट को पार कर लिया है। इससे पहले बुधवार को तमिलनाडु के महाबलिपुरम में चक्रवात निवार की लैंडफॉल प्रक्रिया के दौरान तेज हवाएं देखने को मिलीं। इसके अलावा, पुडुचेरी में भी तेज हवाएं और भारी वर्षा हुई।