लक्ष्मी विलास बैंक पर 17 नवंबर को एक महीने के लिए मोरेटोरियम लगाया गया था। लेकिन ठीक 10 दिन के बाद 27 नवंबर को इस बैंक का नामोनिशान मिट जाएगा। केंद्र सरकार ने संकटग्रस्त लक्ष्मी विलास बैंक के DBS इंडिया में विलय को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत लक्ष्मी विलास बैंक का अस्तित्व 27 नवंबर को खत्म हो जाएगा।
विलय नियम के मुताबिक, 27 नवंबर को लक्ष्मी विलास बैंक के शेयर एक्सचेंज से डीलिस्ट हो जाएंगे। लक्ष्मी विलास बैंक के सभी ब्रांच का नाम बदलकर DBS इंडिया हो जाएगा। 94 साल पुराने लक्ष्मी विलास बैंक का नाम खत्म हो जाएगा और साथ ही इसकी इक्विटी भी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। अब इस बैंक का पूरा डिपॉजिट DBS India के पास चला जाएगा।