रायपुर। राजधानी के बेबीलाॅन टाॅवर स्थित राजेश कंस्ट्रक्शन के दफ्तर से सवा तीन लाख रुपए की चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को लेकर कंपनी के कैशियर संदीप शुक्ला ने मामला दर्ज कराया था, साथ ही कंपनी के डायरेक्टर के ड्रायवर पर संदेह व्यक्त किया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फूटेज को आधार बनाकर जांच शुरू की और ड्रायवर राहुल दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ के साथ जब उसकी तलाशी ली गई, तो सारी हकीकत सामने आ गई।
दफ्तर में दाखिल होते कैद हुआ
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट नजर आ रहा है कि राहुल 22 नवंबर की रात कंपनी के दफ्तर में दाखिल हुआ था, जिसकी वजह से संदेह की सुई उस पर अटक गई थी। राहुल दुबे, विकास सिंह और दिलीप खुटिया कंपनी के गेस्ट हाउस में रहते थे। दफ्तर की एक चाबी संदीप के पास तो दूसरी विकास के पास रहती थी, जिसकी जानकारी राहुल को भी थी।
मौका देखकर मारा चौका
दफ्तर की चाबी विकास के पास होने की जानकारी राहुल को थी। उसने मौका देखकर चाबी निकाल लिया और दफ्तर में दाखिल होकर उसने लाॅकर में रखी नगदी के साथ ही मोबाइल को कब्जे में ले लिया। इसके बाद बड़े आराम से वह दफ्तर से निकल गया, लेकिन उसकी हरकत तीसरी नजर में कैद हो गई है, उसे इसका अंदेशा भी नहीं था।
RELATED NEWS : कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर से… सवा तीन लाख पार… संदेह के दायरे में एक शख्स