भिलाई। भिलाई के फरदीन नगर से कोरोना पाॅजिटिव महिला के पति पर टैªवल हिस्ट्री छिपाए जाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। महिला के पति ने पत्नी की जानकारी दी, उसे क्वारेंटाइन सेंटर में भी छोड़ा लेकिन अपनी जानकारी छिपाकर रखा, जबकि वह अपनी बच्ची को भी साथ लेकर गया था। महिला का आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना पाॅजिटिव निकला, जिसके बाद उसे एम्स में दाखिल कर दिया गया है।
सरकार के आदेश के बावजूद अपनी टैªवल हिस्ट्री छिपाने के मामले में कोरोना पाॅजिटिव महिला के पति के खिलाफ भिलाई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी बने शख्स ने अपनी पत्नी की पूरी जानकारी जिला अस्पताल को दी थी, लेकिन स्वयं और बच्ची की जानकारी को छिपाकर रखा था। इस बीच उसने काफी लोगों से मेल मुलाकात भी की। उस शख्स की पत्नी के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद यह जानकारी मिली कि महाराष्ट्र से केवल पत्नी ही नहीं बल्कि पति और बच्ची भी साथ लौटे हैं, इस दौरान उन्होंने करीब एक माह का समय महाराष्ट्र में ही बिताया है। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में उस व्यक्ति के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।