पटना। पूर्व डिप्टी सीएम व विधानमंडल आचार समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी का राज्य सभा जाना तय हो गया है। बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। बिहार में राज्य सभा की यह सीट लोजपा के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी। लोजपा यह सीट स्वर्गीय पासवान की पत्नी रीना पासवान के लिए चाह रही थी। इस सीट पर 14 दिसंबर को चुनाव होना है। इसके लिए तीन दिसंबर से नामांकन करना है।
सुशील मोदी के नाम की थी चर्चा
भाजपा में राज्यसभा की इस सीट के लिए कई दावेदार थे। लेकिन, लाेजपा और जदयू के कड़वे रिश्ते के कारण भाजपा के पास अपने किसी सर्वसम्मत प्रत्याशी के नाम को आगे करना था। इसके लिए सुशील मोदी के नाम की चर्चा थी । वे बिहार में भाजपा के पहली पंक्ति के नेता रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार से उनके करीबी रिश्ते को देखते हुए जदयू को भी उनके नाम पर आपत्ति नहीं थी।