खैरागढ़-कवर्धा। CG NEWS: मुख्य मार्ग पर लगातार बढ़ते यातायात दबाव के बीच कुशल पैलेस, उत्तम बाड़ा मैरिज पैलेस और सांस्कृतिक भवन जैसे कार्यक्रम स्थलों के बाहर पार्किंग की अव्यवस्था गंभीर समस्या बन गई है।
कार्यक्रमों के दौरान आम लोग अपनी गाड़ियां मुख्य मार्ग पर ही खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। राहगीरों से लेकर स्कूली बसों और आपातकालीन वाहनों तक को परेशानी उठानी पड़ती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर आयोजन के समय यह मार्ग बाधित हो जाता है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
यातायात प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि—“हम समय-समय पर कार्रवाई करते हैं। आज भी नया बस स्टैंड क्षेत्र में कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। कुशल पैलेस के बाहर पार्किंग की शिकायत मिली है, जल्द कार्रवाई होगी।”
रहवासियों ने मांग की है कि कार्यक्रम स्थलों के लिए वैकल्पिक पार्किंग सुनिश्चित की जाए और मुख्य मार्ग पर नो-पार्किंग व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए…..