जांजगीर-चांपा। CG NEWS: एक तरफ तो ग्रामीण क्षेत्र की महिला स्व सहायता समूह बनाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने के साथ आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है, तो दूसरी तरफ गांव की भोली-भाली महिलाओं को इकट्ठा कर समूह गठित कर उन महिलाओं को मोहरा बनाकर कुछ महिलाएं बड़े ठगी की वारदात को अंजाम दे रही है।
दरअसल ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छोटे से गांव बोरसी से सामने आया है,, जहां बोरसी गांव की उन्नति स्व सहायता समूह के महिलाओं के साथ उनके ही समूह के अध्यक्ष भगवती भारद्वाज ने लाखों रुपए की ठगी कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्नति स्व सहायता समूह द्वारा सरकार की योजनाओं के तहत ₹100000 की राशि बैंक से लोन के तौर पर निकली थी, जिसे महिला समूह अपने किसी भी सदस्य को जरूरत पड़ने पर ब्याज के रूप में पैसा दिया करती थी,
इसी क्रम में उन्नति स्व सहायता समूह के अध्यक्ष भगवती भारतद्वाज द्वारा महिला समूह को ब्याज के साथ हर महीना किस्त पटाने का दिलासा देकर ₹100000 पैसा समूह से ले लिया गया, जहां भगवती भारतद्वाज द्वारा 2 माह तक तो सही तरीके से समूह का पैसा पटाया गया, मगर 2 महीने के बाद भगवती भारतद्वाज द्वारा न ही समूह से लिए हुए लोन का पैसा पटा रही है और न हीं उसे देने का नाम ले रहे हैं। पिछले तीन वर्षों से महिला समूह उससे पैसे मांग कर थक चुके है मगर भगवती भारद्वाज के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है।
थक हार कर उन्नति स्व सहायता महिला समूह में पामगढ़ थाने में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया और समूह के अध्यक्ष भगवती भारद्वाज के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। साथ ही साथ बताया यह भी जा रहा है कि भगवती भारद्वाज द्वारा समूह को गुमराह करके 60000 रुपए का अन्य फर्जी लोन भी निकलवाया गया है जिसका भी किस्त नहीं पटाया जा रहा है। जहां बैंक के कर्मचारी उन्नति स्व सहायता के महिलाओं को लोन पटाने के लिए दबाव बना रहे हैं। जिसके चलते उन्नति स्व सहायता समूह की महिलाएं काफी परेशान है और पुलिस प्रशासन से भगवती भारद्वाज के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग कर न्याय की गुहार लगा रही है।