अभनपुर। Accident News: मंगलवार तड़के अभनपुर के केंद्री के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही रॉयल बस ने सामने से आ रहे हाईवा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार तीन लोग मौके पर ही फंस गए, जिनमें एक महिला भी शामिल थी।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रैंड न्यूज की टीमें सबसे पहले मौके पर पहुंची।
घटना सुबह करीब 4:00 बजे की बताई जा रही है। बस की बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोग उसमें बुरी तरह फंस गए। अफसोसजनक बात ये रही कि बस के एक यात्री का शरीर बस के पिछले चक्के के नीचे दब गया।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम ने फंसे यात्रियों के शव निकाले। मृतकों में एक की पहचान अजहर (निवासी कोंडागांव) के रूप में हुई है, वहीं एक महिला यात्री की भी दर्दनाक मौत हो गई है।
घायलों की संख्या 6 बताई जा रही है, जिनकी हालत गंभीर है। सभी को रायपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही नवा रायपुर एएसपी, एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
घटना के प्रमुख बिंदु:
रॉयल बस और हाईवा में भीषण टक्कर
3 की मौके पर मौत, 6 घायल
मृतकों में 1 महिला और कोंडागांव निवासी अजहर शामिल
ग्रैंड न्यूज की टीम सबसे पहले मौके पर
पुलिस, प्रशासन, एएसपी और एसडीएम मौके पर
फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।