बिलासपुर। लाॅक डाउन की वजह से न्यायालय का काम भी लंबे समय से अटका पड़ा है, जिसकी वजह से सुनवाई भी निरस्त हो गई हैं। वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट ने इस बार समर वेकेशन निरस्त करने का निर्णय लिया है। आमतौर पर एक माह की छुट्टियां गर्मियों में होती थीं, लेकिन इस बार लाॅक डाउन की वजह से सारी छुट्टियां पहले ही हो चुकी हैं। लिहाजा हाईकोर्ट ने निर्णय लिया है कि इस बार 18 मई से 12 जून तक चलने वाला समर वेकेशन नहीं मनाया जाएगा।
हाईकोर्ट के इस निर्णय से आर्थिक तंगी झेल रहे अधिवक्ताओं के चेहरे भी खिल गए हैं, वहीं जमानत की अर्जी लगाए हुए बंदियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।