डर से सहमी मां ने नहीं कराई शिकायत
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि, लगातार पेट दर्द रहने पर मां पांच दिन पहले दोनों बेटियों का इलाज कराने उन्हें अस्पताल लेकर गई थी. मेडिकल में बच्चियों के यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई. लेकिन बच्चियों की मां को डर था कि पुलिस में शिकायत करने पर पति उसे और बेटियों को छोड़ सकता है और उन पर अत्याचार कर सकता है.
डॉक्टर ने मामले में पुलिस और एक एनजीओ को जानकारी दी. एनजीओ ने महिला की काउंसलिंग की, लेकिन वह फिर भी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा सकी. इसके बाद पुलिस ने स्पाई कैमरे से महिला और उसकी दोनों बेटियों का बयान दर्ज किया.
बयान दर्ज करने और कई दूसरे सबूत जुटाने के बाद मेडिकल रिपोर्ट को आधार बनाकर पुलिस ने अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
मां ने समझाने की बहुत कोशिश की, नहीं माना पिता
आरोपी पिता पिछले कई सालों से अपनी ही बेटियों का यौन उत्पीड़न कर रहा था. बच्चियों की मां ने पति को समझाने की कोशिश करते हुए उससे ऐसा न करने की गुहार लगाई थी, लेकिन आरोपी पति ने उसे छोड़ देने और बेटियों को बदनाम कर देने की धमकी दी. मां को लगता था कि मामले का खुलासा होने पर उसकी बेटियों की बदनामी होगी. पति उसे और बेटियों को छोड़ देगा तो वह लोग अपनी आगे की जिंदगी नहीं जी सकेंगी और दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर होंगी.