बिलासपुर। CG : सरकंडा थाना क्षेत्र के श्याम नगर लिंगियाडीह में एक महिला से घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी तुलेश्वर उर्फ गोलू दिवाकर ने पूर्व रंजिश को लेकर महिला के घर में घुसकर पहले गाली-गलौज की और फिर डंडा व मुक्कों से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh : राशनकार्डधारियों के लिए बड़ी खबर, अब 7 जुलाई तक ले सकेंगे 3 महीने का राशन
घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। 30 जून को सूचना मिली कि वह अपने घर लौटा है, जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।