CG : राजनांदगांव शहर के मोहड़ वार्ड में रेत तस्करों द्वारा गोली चलाई जाने के मामले में पुलिस ने आठवीं आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी के पास से जिन्दा कारतूस के साथ एक देसी कट्टा बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh : राशनकार्डधारियों के लिए बड़ी खबर, अब 7 जुलाई तक ले सकेंगे 3 महीने का राशन
अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार
शहर के मोहड वार्ड में शिवनाथ नदी से रेत तस्करी करने तस्करों द्वारा रैम्प निर्माण किया गया । रेत तस्करी रोकने गए ग्रामीणों पर तस्करों ने गोली चला दी थी । इस वारदात में 3 ग्रामीण घायल हुए थे। रेत तस्करी करने गोली चलने वाले आरोपियों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था वहीं आज पुलिस ने इस गोली कांड में शामिल ग्वालियर के महाराजपुर निवासी आरोपी कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग देशी कट्टा, एक नग जिंदा कारतूत और महिन्द्रा एक्सयूव्ही वाहन जब्त किया है।
इस मामले में एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि रेत तस्करी और गोली कांड से जुड़े आरोपी संजय सिंह बघेल और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।