राजनांदगांव। CG Video : नशे में धुत एक आरक्षक ने प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया है। प्रधान आरक्षक आरोपी आरक्षक का मुलाहिजा करने जिला अस्पताल ले गया था। इसी दौरान आरक्षक ने बेल्ट से प्रधान आरक्षक की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh : राशनकार्डधारियों के लिए बड़ी खबर, अब 7 जुलाई तक ले सकेंगे 3 महीने का राशन
CG Video आपको बता दें कि आरक्षक महेन्द्र साहू की ड्यूटी बीते 29 जून की रात्रि डायल 112 में चालक प्रवीण कुमार साहू के साथ लगाई गई थी। निर्धारित ड्यूटी पॉइंट छोड़कर कहीं और चलने के मामले को लेकर उसने वाहन चालक प्रवीण कुमार साहू के साथ मारपीट की। इसके बाद आरक्षक के नशे में होने की शिकायत पर उसे लालबाग पुलिस द्वारा बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल में डॉक्टरी मुलाहिजे के लिए ले जाया गया। इस दौरान उसने प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी के साथ भी मारपीट की और मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचते ही आरोपी आरक्षक को उन्होंने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। CG Video