सरगुजा। CG NEWS: छत्तीसगढ़ भाजपा एक बार फिर अपनी रणनीति को धार देने की तैयारी में जुट गई है। आगामी चुनावी समीकरणों और संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी ने प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों का विशेष त्रि-दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया है। यह प्रशिक्षण वर्ग 7 से 9 जुलाई 2025 तक सुरम्य मैनपाट (सोनाजोरी), जिला सरगुजा में संपन्न होगा।
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने अपने सभी सांसदों एवं विधायकों को 7-9 जुलाई तक मैनपाट के कमलेश्वरपुर (सोनाजोरी) में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया है। इस प्रशिक्षण वर्ग को लेकर पार्टी प्रदेश कार्यालय की ओर से पत्र जारी कर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
प्रशिक्षण वर्ग से जुड़ी अहम बातें:
सभी जनप्रतिनिधियों को 7 जुलाई को प्रातः 10 बजे तक प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
प्रत्येक सांसद और विधायक को अपने साथ एक सहायक (पीए/पीएस/ड्राइवर) अथवा अधिकतम तीन व्यक्तियों को ही साथ लाने की अनुमति रहेगी।
आवागमन की सुविधा हेतु मैनपाट में छोटे वाहन और मिनी बसों की व्यवस्था रहेगी।
प्रशिक्षण वर्ग समाप्ति तक सभी प्रतिनिधियों को रुकना अनिवार्य होगा।
वर्ग के दौरान समूह फोटो सेशन और वरिष्ठ नेताओं संग बैठकें भी आयोजित होंगी।
मौके पर पर्यटक स्थलों की सैर भी:
वर्ग के समापन के बाद मैनपाट, सरगुजा, बलरामपुर, रायगढ़, सूरजपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की सैर कराने की भी व्यवस्था रहेगी। इसके लिए विशेष जानकारी मौके पर दी जाएगी।
संपर्क सूत्र:
संपर्क हेतु तीन प्रमुख नाम और नंबर भी जारी किए गए हैं —
भारत सिंह सिसोदिया: 9425254377
अविनेश द्विवेदी: 7000687979
रूपेश दुबे: 8926169678
पार्टी अध्यक्ष किरण सिंह देव के हस्ताक्षर से जारी इस पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थिति अनिवार्य रहेगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।