देशभर में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी, छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज का मामला
नई दिल्ली, रायपुर। CG NEWS: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मेडिकल कॉलेज की मान्यता प्रक्रिया में धांधली और रिश्वतखोरी के गंभीर मामले का खुलासा करते हुए तीन डॉक्टरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने निरीक्षण रिपोर्ट को अनुकूल बनाने के लिए रिश्वत की मांग की और स्वीकार की।
CBI द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च से जुड़ा है। संस्थान के पदाधिकारियों, निरीक्षण में शामिल डॉक्टरों तथा अन्य बिचौलियों पर यह आरोप है कि उन्होंने कॉलेज की मान्यता के लिए होने वाले वैधानिक निरीक्षण में अनियमितता बरतते हुए फर्जी रिपोर्ट तैयार करवाई और इसके बदले रिश्वत ली।
CBI को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने छापा मारकर 6 लोगों को उस समय रंगेहाथ पकड़ा जब वे 55 लाख रुपये की रिश्वत की लेन-देन कर रहे थे। यह लेन-देन बेंगलुरु में किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों को उनके संबंधित स्थानों की सक्षम अदालतों में पेश किया जाएगा।
CBI ने बताया कि आरोपियों ने निरीक्षण प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए कई तरीकों से भ्रष्टाचार फैलाया और निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों को प्रभावित कर अनुकूल रिपोर्ट तैयार करवाई।
इस पूरे मामले की जांच के तहत CBI ने कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश सहित 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है।
CBI ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।