“”महिलाओं ने कहा,, छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे अब पीने लगे हैं महुआ शराब””
उपनी गांव का भविष्य ,नशे की चपेट में है, थानेदार साहब
सक्ति। CG NEWS: पुलिस जिस तरह से अवैध शराब बिक्री करने वालों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है,,उसे देखकर आज सक्ती जिले के डभरा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उपनी के सैकड़ो महिलाएं डभरा थाना पहुंची,, डभरा थाना पहुंचकर महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से, डभरा थानेदार कमल किशोर महतो से गुहार लगाते हुए, कहा की ,,जिस तरह से अपने लगातार अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है,, वैसा ही कार्यवाही आप हमारे गांव में अवैध शराब बेचने वालों के ऊपर करें,, ताकि हमारा आने वाला भविष्य सुखमय हो सके,, हमारे गांव में इन दोनों मातम पसरा हुआ है ,,
क्योंकि हमारे इस छोटे से गांव में 15 से अधिक लोग अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचते हैं, और इसका बुरा असर हमारे दैनिक जीवन पर पढ़ रहा है! हमारा पूरा गांव रोजी मजदूरी करने वाला गांव है,, और दिन भर की रोजी मजदूरी करने के बाद जो चार पैसे मिलते हैं,,
उसे हमारे पति या बच्चे शराब में उड़ा देते हैं,, जिससे हमारी आर्थिक स्थिति डगमगा गई है ,,और अब तो हद ही हो गया ,,क्योंकि अब हमारे नाबालिक बच्चे भी इस महुआ शराब की चपेट में आकर,, अपना भविष्य खराब कर रहे हैं,,! हम अपना भविष्य को बचाने के लिए, यहां तक पहुंचे हैं !
वहीं थाना प्रभारी कमल किशोर महतो ने आए हुए महिलाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि आप निश्चिंत रहें अवैध शराब बिक्री पर लगातार सक्ती पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी, और आपके गांव में भी अवैध शराब बेचने वालों को विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ! महिलाओं ने थाना प्रभारी डभरा को और क्या कहा आईये सुनते हैं उन्हीं की जुबानी,, उपनि गांव के जनता की कहानी,,,