रायगढ़। CG VIDEO : रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक की बाइक में पेट्रोल भरवाने के तुरंत बाद आग लग गई। हादसा सेवकराम फ्यूल्स पेट्रोल पंप में हुआ, जहां युवक बाइक स्टार्ट कर ही रहा था कि अचानक बाइक धधकने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने जैसे ही बाइक स्टार्ट की, मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। यह बाइक उसने मात्र 10 मिनट पहले ही ₹70,000 में खरीदी थी, जो आग में जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
बड़ा हादसा होते-होते टला
पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत जलती बाइक को मुख्य सड़क की ओर खींचा और आग बुझाने की कोशिश की। समय पर आग पर काबू पाने की वजह से कोई बड़ा विस्फोट या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
मौके पर पुलिस पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही खरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन हादसे के कारण पेट्रोल पंप परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोगों की भीड़ जमा हो गई और वीडियो बनाते नजर आए।
देखें वीडियो