गरियाबंद, 2 जुलाई 2025।
फिंगेश्वर में शिक्षा विभाग के युक्तियुक्तकरण नीति के तहत कन्या शाला को ठाकुर दलगंजन हाई स्कूल में मर्ज करने के फैसले का छात्राओं ने जोरदार विरोध किया है। बुधवार को सैकड़ों छात्राएं सड़कों पर उतर आईं और स्कूल गेट में ताला जड़ते हुए बीईओ कार्यालय तक रैली निकाली। छात्राओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए मर्जर के फैसले को वापस लेने की मांग की।
छात्राओं का कहना है कि ठाकुर दलगंजन हाई स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है और वहां की व्यवस्थाएं भी बेहद खराब हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि मर्जर के चलते अब तक 40 से 50 छात्राएं टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) निकलवा चुकी हैं। इससे कन्या शाला की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
छात्राओं का आरोप — खराब रिजल्ट, अव्यवस्था से भविष्य अंधकारमय
छात्राओं ने कहा कि जिस स्कूल में उन्हें मर्ज किया गया है, उसका रिजल्ट लगातार खराब रहा है और वहां शिक्षकों की कमी, अव्यवस्थित कक्षाएं और छात्राओं की समस्याओं की अनदेखी की जाती है। “हम चाहते हैं कि हमारी कन्या शाला को यथावत रखा जाए। हमारी सुरक्षा, शिक्षा और भविष्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए,” एक छात्रा ने कहा।
बीईओ के आश्वासन पर खोला गया ताला
काफी देर प्रदर्शन के बाद बीईओ द्वारा समस्या पर गंभीरता से विचार करने और उचित निर्णय का आश्वासन दिए जाने पर छात्राओं ने स्कूल गेट का ताला खोला। हालांकि छात्राओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगी।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
घटना के बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। अभिभावकों का कहना है कि छात्राओं की आवाज को गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए, ताकि छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो।